
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो l मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के तेवर सिद्धू के लिए तेज हो गए है । अपने दिए एक इंटरव्यू में अरमिंदर ने कहा ” सिद्धू इमरान और बाजवा के संपर्क में है , उनका पाकिस्तान से संबंध है l” अमरिंदर सिंह की माने तो क्या सिद्धू अब देश की सुरक्षा लिए खतरा है ?
उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाया गया, तो वह उसका पुरजोर विरोध करेंगे.अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अलाकमान जिसे चाहे, उसे पंजाब का मुख्यमंत्री बना सकता है. लेकिन, अगर नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वह उसका विरोध करेंगे. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वह पंजाब का बेड़ा गर्क कर देंगे, क्योंकि वह (सिद्धू) उनके (कैप्टन अमरिंदर सिंह) नेतृत्व वाली सरकार में एक मंत्रालय नहीं चला सके थे. हालांकि, कैप्टन ने कहा कि उनके इस्तीफे की वजह सिद्धू नहीं हैं. कैप्टन ने कहा कि उन्होंने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का विरोध किया था, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी.