न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल के बाद भूकंप के झटके

इंडिया फर्स्ट। वेलिंगटन। साइक्लोन गेब्रियल के बाद न्यूजीलैंड में अब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र परपरौमू शहर से 50 किमी की दूरी पर था। राजधानी वेलिंगटन सहित ऑकलैंड और क्राइस्टचर्च शहर में लोगों ने करीब 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए।

इसके कुछ ही देर बाद वहां 4.0 तीव्रता का दूसरा झटका भी आया। इसका केंद्र साउथवेस्ट में तौमारुनुई शहर था। हालांकि, नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं होने की बात कही है। भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…