Six martyred in Naxal Blast. नक्सलियों को देंगे मुँहतोड़ जवाब – सीएम रमन सिंह

नक्सली अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे दंतेवाड़ा के किरंदुल के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से 5 जवान शहीद हो गए एएसपी नक्सल जीएन बघेल ने इसकी पुष्टि की है…नक्सलियो ने किरंदुल के चोलनार के पास विस्फोट किया जिसकी चपेट में जवानों का वाहन आ गया…वाहन में सवार 5 जवान शहीद हुए है…घटनास्थल के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है…

Comments are closed.

Check Also

#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!

     इंडिया फर्स्ट। भोपाल।  बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …