ट्रैक्टर को बचाने में पलटी स्लीपर बस 25 यात्री घायल

इंडिया फर्स्ट। जोधपुर।

जोधपुर में 65 सवारियों से भरी स्लीपर बस का बालेसर इलाके में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में 25 सवारियां घायल हो गईं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। नजदीकी दुकानदार और स्थानीय लोगों ने डिवाइडर पर पलटी बस से सवारियों को निकालना शुरू किया।

बस जैसलमेर के नाचना से जोधपुर के लिए निकली थी। बालेसर में हादसा हो गया। बस हादसे के 13 घायलों को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लाया गया है। एक मरीज को फैक्चर है। बाकी घायलों की चोट का उपचार किया जा रहा है। बालेसर हॉस्पिटल में भी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

हादसा सोमवार सुबह 10 बजे जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर चौवन मील के पास हुआ। स्लीपर बस सुबह 7 बजे जैसलमेर के नाचना से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी।

यात्रियों ने बताया कि बालेसर में बस के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसके बाद बस पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस में सवार कुल 25 यात्री घायल हो गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…