स्मृति ईरानी पहुंची भोपाल चाइल्ड राइट्स पर केन्द्रित वत्सल भारत कार्यक्रम में होंगी शामिल

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

राजधानी भोपाल में आज बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर केन्द्रित वत्सल भारत कार्यक्रम का आयोजन होगा। रविन्द्र भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 7 क्षेत्रीय संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल में आयोजित मध्य भारत क्षेत्रीय संगोष्ठी में शामिल होने के लिए केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भोपाल पहुंची। एयरपोर्ट पर मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया ने उनका स्वागत किया। ईरानी भोपाल में होने वाली संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी।

दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला-बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्र भाई, केन्द्रीय सचिव महिला-बाल विकास मंत्री इंदीवार पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मध्य भारत क्षेत्र की संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान राज्यों के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, ग्राम बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े लगभग 2 हज़ार से ज़्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे।क्षेत्रीय संगोष्ठी में किशोर न्याय अधिनियम नियमों में संशोधन, गोद लेने की प्रक्रियाओं पर इसके प्रभाव तथा बच्चों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले समाज के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में बनायी गई नीतियों, कार्यक्रमों एवं नवाचारों संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…