सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी सिक्योरिटी

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी सिक्योरिटी

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अब राज्य सरकार जेड कैटेगरी की सुरक्षा देगी. राज्य सरकार की ओर से प्रशासनिक स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद सौरभ की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. अब तक सौरभ गांगुली को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर जेड कैटेगरी की कर दी गयी है.

चलिए विस्तार से जाते हैं कि आखिर इन सभी security के बारे में..

    • Z+ सिक्योरिटी: ये इंडिया की टॉप सिक्योरिटी है, इस सुरक्षा में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और 55 ट्रेंड पुलिस फोर्स के जवान होते हैं, जो कि संबंधित व्यक्ति की निगरानी में 24 घंटे लगे होते हैं। ये सारे कंमाडो मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट होतें हैं और ये आधुनिक हथियारों से सुसज्जित होते हैं।
    • Z सिक्योरिटी: इस सिक्योरिटी में 6 NSG कमांडो और 22 ट्रेंड पुलिस फोर्स के जवान होते हैं। ये भी मार्शल आर्ट जानने वाले होते हैं और ये भी आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं।
    • Y+ सिक्योरिटी: इस सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ होते हैं। सौरव गांगुली को अभी तक यही सुरक्षा मिली थी।
    • Y सिक्योरिटी: इस सिक्योरिटी में 1 या 2 कमांडो और 8 पुलिस फोर्स के जवान शामिल होते हैं।
    • X सिक्योरिटी: X श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित व्यक्ति के साथ 2 सशस्त्र पुलिस के जवान होते हैं।

indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…