SPORTS FIRST : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट और टॉर्च का अनावरण

स्पोर्ट्स फर्स्ट। इंडिया फर्स्ट।

7 जनवरी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकॉट और टॉर्च का होगा अनावरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक करेंगे खेलो इंडिया थीम सॉन्ग को रिलीज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पांचवें संस्करण की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिनों तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

FILE PHOTO

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जनवरी को शाम 6 बजे भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के मेसकेट, टॉर्च और एंथम का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर शो के माध्यम से खेलो इंडिया के अद्भुत रंग देखने को मिलेंगे।
FILE PHOTO

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पाँचवां संस्करण 30 जनवरी से 11 फ़रवरी तक प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। एक गेम (साइकिलिंग) दिल्ली में होगा। पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो सलालम और तलवारबाजी खेलो इंडिया गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में 303 अंतर्राष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इन गेम्स का हिस्सा होंगे। खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हज़ार वॉलंटियर अलग-अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#Sports First | Shubman Gill appointed India’s new Test captain; Rishabh Pant named vice-captain

INDIA FIRST | New Delhi | Sports Desk | In a significant leadership transition for Indian …