क्रिकेटर से 420 बने श्रीसंत !!

इंडिया फर्स्ट। केरल।

क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य लोगों पर केरल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन लोगो के खिलाफ नॉर्थ केरल डिस्ट्रिक्ट से एक शख्स ने 18.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

Sreesanth:एक बार फिर विवादों में श्रीसंत, केरल में लगा धोखाधड़ी का आरोप,  पुलिस ने किया मामला दर्ज - Cricketer S Sreesanth Booked In Cheating Case In  North Kerala District - Amar Ujala

शिकायत करने वाले शख्स का नाम सरीश गोपालन है। सरीश गोपालन के मुताबिक, श्रीसंत और उसके दो साथी- राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने कर्नाटक के कोल्लूर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के नाम पर 25 अप्रैल 2019 के बाद से कई मौकों पर उससे ये पैसा लिया था।

सरीश गोपालन के मुताबिक़ उसे एकेडमी में पार्टनर बनने का ऑफर दिया गया था, इसलिए उसने पैसा इन्वेस्ट किया। श्रीसंत और अन्य दोनों आरोपियों के ऊपर IPC के सेक्शन 420 के तहत केस दर्ज हुआ है। आपको बता दे कि श्रीसंत और विवादो का गहरा नाता रहा है। इससे पहले श्रीसंत का नाम स्पॉट फिक्सिंग मामले में जमकर उछला था। बड़ा सवाल ये कि आख़िर श्रीसंत का कैरियर क्या स्टेडिटम से अदालत के कटघरे मे जा रहा है ।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…