प्रदेश के सरपंचों की हड़ताल खत्म ग्राम पंचायतों के ताले खुले

इंडिया फर्स्ट। हरदा /भोपाल। विगत दिनों से मध्यप्रदेश के सरपंचों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायतों में तालाबंदी कर रखी थी लेकिन गुरुवार को किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन पर मध्यप्रदेश के सरपंच वापस अपने काम पर लौट आए हैं ग्राम पंचायतों के ताले खुल गए हैं। हरदा में आयोजित एक कार्यक्रम में सरपंच संघ ने अपनी मांगे मंत्री पटेल के सामने रखते हुए शीघ्र निराकरण करवाने की मांग रखी जिस पर कृषि मंत्री पटेल ने सरपंच संघ को आश्वासन दिया कि मैं मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री से बात करके आपकी मांगों को पूरा करवाउगा। मंत्री पटेल के उद्बोधन के बाद सरपंच संघ ने पूरे प्रदेश में हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…