
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
राजधानी में हनुमानगंज थाना पुलिस ने सोमवार–मंगलवार की दरमियानी रात को लेबर कालोनी से चोरी गए आपे आटो को इब्राहिमगंज से बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में इब्राहिमगंज निवासी शुभम यादव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि सट्टा खेलने के कारण हुआ कर्जा उतारने एवं नशे की जरूरत पूरी करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उससे वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
indiafirst.online