
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
(शिखा नामदेव)
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में चलने वाली स्कूल बसों की चैकिंग हुई शुरू।
कोलार क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल बस की जा रही चेक।
कोलार क्षेत्र में जितने भी निजी स्कूल जो बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर लेकर आते हैं उन बसों की व्यवस्था भी जा रही देखी।
बस के अंदर कितने बच्चे मौजूद है, स्पीड गवर्नर फायर स्टीमेट को किया जा रहा चेक।
जिन बसों में बच्चों की सुविधा के लिए चीजें उपलब्ध नहीं मिलने पर बस को रोक कर की जा रही कार्रवाई।
बस अनफिट होने पर स्कूल संचालक एवं बस संचालक पर की जा रही कार्रवाई।
थाना प्रभारी कोलार चंद्रकांत पटेल, एसआई जय कुमार सिंह स्टाफ के साथ मिलकर कर रहे कोलार में स्कूल बसों की चेकिंग।
सुबह ही सीएम ने मीटिंग में दिए थे निर्देश।
निर्देशन के बाद की जा रही राजधानी में भोपाल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में चेकिंग।
एसडीएम क्षितिज शर्मा भी मौके पर पहुंचे। (देखिए वीडियो)
indiafirst.online