
इंडिया फर्स्ट- आगरा में एक 11वीं के स्टूडेंट ने अपनी ही किडनैपिंग का ड्रामा रच दिया। बेटे के अचानक गायब और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मोबाइल लोकेशन और फेसबुक दोस्तों की मदद से पुलिस ने 12 घंटे में ही स्टूडेंट को खोज निकाला। छात्र ने बताया कि उसे परिवार केरल भेज रहा था, लेकिन वह जाना नहीं चाहता था। उसे केरल जाने के लिए आगरा से ट्रेन पकड़नी थी। इसके लिए वह बस से आगरा पहुंचा। लेकिन ट्रेन में नहीं बैठा। पुलिस ने छात्र की काउंसिलिंग करके परिवार को सौंप दिया है।