
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। केंद्र सरकार ने अगस्त माह में गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) में 5 रूपये की वृद्धि की है | जिससे गन्ना का मूल्य 285 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 290 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है | इसके अलावा राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों के लिए अलग से लाभकारी मूल्य जारी करती हैं | राज्यों के द्वारा जारी गन्ने के मूल्य को स्टेट एडवायजरी प्राइस (एसपी) कहते हैं | राज्यों के द्वारा जारी एसपी केंद्र सरकार के द्वारा घोषित उचित एवं लाभकारी मूल्य से ज्यादा होता है |गन्ने के मूल्य में केंद्र सरकार ने 5 रूपये की वृद्धि कर के देश भर के किसानों के लिए 290 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है |
जबकि अन्य राज्य ने एसपी के मूल्य में वृद्धि की है जो इस प्रकार है:-
उत्तर प्रदेश – 315 रूपये प्रति क्विंटल- पंजाब – 360 रूपये प्रति क्विंटल
- हरियाणा – 362 रूपये प्रति क्विंटल