किसानों के लिए खुशखबरी: राज्य सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर किया 362 रुपये प्रति क्विंटल

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। केंद्र सरकार ने अगस्त माह में गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) में 5 रूपये की वृद्धि की है | जिससे गन्ना का मूल्य 285 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 290 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है | इसके अलावा राज्य सरकारें अपने राज्य के किसानों के लिए अलग से लाभकारी मूल्य जारी करती हैं | राज्यों के द्वारा जारी गन्ने के मूल्य को स्टेट एडवायजरी प्राइस (एसपी) कहते हैं | राज्यों के द्वारा जारी एसपी केंद्र सरकार के द्वारा घोषित उचित एवं लाभकारी मूल्य से ज्यादा होता है |गन्ने के मूल्य में केंद्र सरकार ने 5 रूपये की वृद्धि कर के देश भर के किसानों के लिए 290 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है |
जबकि अन्य राज्य ने एसपी के मूल्य में वृद्धि की है जो इस प्रकार है:-

  • उत्तर प्रदेश – 315 रूपये प्रति क्विंटल
  • पंजाब – 360 रूपये प्रति क्विंटल
  • हरियाणा – 362 रूपये प्रति क्विंटल

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…