
इंडिया फ़र्स्ट ।
काली पूजा, छठ पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान पश्चिम बंगाल में पटाखों पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के बीच वायु प्रदूषण कम रखने के लिए राज्य में पटाखे फोड़ने, बिक्री करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। अब जस्टिस एएम खानविलकर और अजय रस्तोगी वाली सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल वेकेशन बेंच आज सुबह 11 बजे इसपर सुनवाई करेगी।
Read More : दिल्ली : डेंगू की स्थिति के लिए बैठक, लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले
पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 अक्टूबर को जारी अपने आदेश में राज्य में काली पूजा और छठ पूजा के दौरान 2 घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी थी। इसके अलावा राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यह छूट 35 मिनट की थी, जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट की तरफ से पूरी तरह बैन के आदेश जारी किए जाने के बाद पटाखा निर्माताओं के संगठन के अध्यक्ष गौतम रॉय ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि फिलहाल ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जा रहे हैं। कोर्ट ने कहा था, ‘क्या पटाखे को टेस्ट कर सकते हैं? क्या 4 नवंबर से पहले ऐसी व्यवस्था आ सकती है? हम अंधे होकर किसी आदेश का पालन करते हुए लोगों को मारना नहीं चाहते।’
Read Mmore : टीवी की ‘कोमोलिका’ के बोल्ड लुक ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, आमना शरीफ की PHOTOS हुईं वायरल
indiafirst.online