मप्र : बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का दिग्विजय सिंह पर करारा हमला, ‘दिग्विजय सिंह सोचना विचारना है तो मदरसे को लेकर सोचो….

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। शनिवार को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर करारा हमला किया था। सोमवार को शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को घर बुलाकर उनसे दिग्विजय सिंह के खिलाफ विरोध जताया।

(सरस्वती शिशु मंदिर)
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

बच्चों ने हाथों में स्लोगन वाली तख्तियां लेकर दिग्विजय सिंह के बयान का विरोध जताया। छात्रों ने कहा कि मैं आशावादी हूं, आतंकवादी और दंगाई नहीं… दिग्विजय अंकल मैं सरस्वती मंदिर का छात्र हूं, दंगाई नहीं। रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना था। यहां संस्कार दिए जाते हैं देश भक्ति बताई जाती है’। ‘दिग्विजय सिंह सोचना विचारना है तो मदरसे को लेकर सोचो जहां वंदे मातरम गाने को लेकर मना कर दिया जाता है, सवाल मदरसों से पूछो’।

READ MORE :जानिए भोपाल में कहाँ- कहाँ बंद ? क्यों पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आने वाले हैं ?

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्कूलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में दूसरे धर्मों के खिलाफ नफरत का बीज बोया जा रहा है। इसी से फिर सांप्रदायिक कटुता और दंगे-फसाद होते हैं. जिस पर प्रज्ञा ठाकुर ने पलटवार किया है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…