#T20 wc टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

  1. इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्वकप मेभारतीय क्रिकेट टीम के सफर का आगाज़ 24 अक्टूबर से होने जा रहा है.टीम का पहला मुकाबला प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा. यह वर्ल्डकप का सबसे मेगा मैच माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया से अच्छी खबर नहीं आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया में शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए फिट नहीं हुए हैं. उनका खेलना मुश्किल माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी भी संदेह में है. जिस वजह से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में हार्दिक पांड्या ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं की थी. वहीं वरूण भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ओवर की गेंदबाजी कर पाए थे. जिसके बाद उनके बाकी ओवर विराट कोहली को करने पड़े थे.

वरूण की फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन उन्हे शुरूआती मैचों के लिए आराम दे सकता है. एनएआई को सूचित करते हुए कहा है कि ‘वरुण निस्संदेह इस प्रारूप में एक मैच विजेता हैं और भारतीय टीम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है. मेडिकल टीम उनके साथ मिलकर काम कर रही है और वरुण का इस्तेमाल समझदारी से किया जाएगा। वह तुरुप का इक्का है और विराट कोहली उनके चार ओवर को सोच समझकर यूज करेंगे.”

वरूण चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. वरूण आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. हांलकी चोट के बावजूद उन्होने खेल जारी रखा.

Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…