
इंडिया फ़र्स्ट ।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) ने अपने जीत के सिलिसले के बरकरार रखते हुए लगातार तीसरा मैच जीत लिया. दुबई में खेले गए सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में अपने पहले स्थान को मजबूत करने के साथ ही सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली अफगान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए कप्तान मोहम्मद नबी (35 नाबाद) और गुलबदीन नईब (35 नाबाद) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (51) एक और अर्धशतक जमाकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा और फिर 19वें ओवर में आसिफ अली (25 नाबाद) ने 4 छक्के ठोककर टीम को शानदार जीत दिला दी.
indiafirst.online