
इंडिया फ़र्स्ट । T20 World Cup 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके हैं. इसके बाद उनके परिवार को धमकी दी जा रही है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने कहा कि ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है.
टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप में अपेक्षा के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) दोनों शुरुआती मैच टीम हार चुकी है. टीम को पाकिस्तान के बाद रविवार को न्यूजीलैंड से (India vs New Zealand) 8 विकेट से हार मिली. टीम दोनों मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और अब उसकी सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो गई है. इस बीच कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी और परिवार को धमकी देने की बात सामने आ रही है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि सभी को हद में रहना चाहिए. ऐसा करने का अधिकार किसी को नहीं है.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकी दी जा रही है. आप कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी की आलोचना कर सकते हैं. लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है.’ उन्होंने कहा कि लोगों काे समझना चाहिए कि यह सिर्फ खेल है. हम भले ही अलग-अलग देश के लिए खेल रहे हों, लेकिन हम एक ही परिवार का हिस्सा हैं. इससे पहले मोहम्मद शमी को भी भला-बुरा कहा गया था. indiafirst.online