तापसी पन्नू ने ‘मर्द की बॉडी’ कहने पर यूजर को दिया करारा जवाब, कहा-बस ये लाइन याद रखना…

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को जमकर सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहीं हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म की तस्वीर साझा की है. इस फोटो में एक्ट्रेस की मस्कुलर बॉडी दिख रही है. इससे पता चलता है कि ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए तापसी ने कितनी कड़ी मेहनत कर अपनी बॉडी बनाई है. तापसी की बॉडी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. ट्विटर पर तापसी ने एक कमेंट पर मजेदार अंदाज में जवाब देकर बोलती सोशल मीडिया यूजर की बोलती बंद कर दी.

दरअस, तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस की पीठ नजर आ रही है. इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘बहुत सर पे चढ़ा पे रखा है इसे, किसी की नहीं सुनती, पर खुद की सुनती है…बहुत बड़ी बात है. तूफान से पहले की शांति’ इस फोटो में तापसी की बॉडी देखकर कोई लिख रहा है  ’मेरी सुन बॉडी बनवा दे यार’ तो किसी ने लिखा ‘माइंड ब्लोइंग ट्रांसफॉर्मेशन’. एक ने लिखा ‘OMG बाजू देखो जरा’.

तापसी की फिटनेस देखकर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ‘ये मर्द की बॉडी वाली सिर्फ तापसी पन्नू हो सकती है’. इस पर तापसी ने रिप्लाई देते हुए लिखा ‘बस ये लाइन याद रखना और 23 सितंबर तक इंतजार करना. इसके लिए एडवांस में शुक्रिया, मैंने इस कॉम्पलीमेंट के लिए सच में बहुत मेहनत की है’.

तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म का एक पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है ‘ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और रावण दहन पे ही आके रुकेगी. बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल’.

बता दें कि स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…