
इंडिया फर्स्ट – अफगानिस्तान में मंगलवार को तालिबान ने एक फुटबॉल स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने चार लोगों के हाथ काट दिए। इन सभी पर चोरी का आरोप था। इसके अलावा स्टेडियम में अवैध संबंध बनाने के आरोपी 5 युवकों को 35-39 बार कोड़े भी मारे गए। यह घटना कंधार के अहमद शाही स्टेडियम में हुई। सजा के समय तालिबान के अधिकारी, धार्मिक मौलवी, बुजुर्ग और स्थानीय लोग स्टेडियम में मौजूद थे।
indiafirst.online