भोपाल कोर्ट में टीचर ने अजय देवगन, इंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत की

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ के विवाद की आंच UP और बिहार से होते हुए MP तक आ गई है। फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का चरित्र गलत तरीके से पेश करने पर विवाद हो रहा है। जिसके बाद भोपाल जिला कोर्ट में फिल्म के खिलाफ शिकायत की गई है। राजधानी के गोलघर निवासी टीचर शिवम सक्सेना ने प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायालय में एक्टर अजय देवगन और फिल्म निर्माता इंद्र कुमार ईरानी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। परिवादी की ओर कोर्ट में अधिवक्ता शारिक चौधरी पैरवी कर रहे हैं। ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर लगभग 3 मिनट का है। ट्रेलर को टी-सीरीज कंपनी ने लॉन्च किया है। यह फिल्म भारत के सभी सिनेमा घरों में अगले महीने 22 अक्टूबर को रिलीज होना है। इस फिल्म के ट्रेलर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…