
इंडिया फर्स्ट – टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रायपुर पहुंच चुकी है। सभी का छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। इन दिनों छाए हुए क्रिकेट स्टार शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया जैसे प्लेयर्स को छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। न्यूजीलैंड से आए प्लेयर्स को भी जय जोहार कहते हुए गमछा पहनाया गया। खिलाड़ियों के रहने खाने के भी खास इंतजाम किए गए हैं।
indiafirst.online