
इंडिया फर्स्ट – 12 जनवरी को जहांगीरपुरी में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी नौशाद, पाकिस्तानी हैंडलर्स अशफाक और सुहैल के संपर्क में था। ये दोनों लश्कर के आतंकवादी हैं। सुहैल ने पंजाब में बड़े नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। नौशाद, कई जेलों में रहने के दौरान पाकिस्तान के दोनों आतंकियों से मिला था। नौशाद अली और उसके सहयोगी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा हरकत – उल अंसार संगठन और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के संपर्क में थे, जिसे भारत में आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।
indiafirst.online