
इंडिया फ़र्स्ट ।
जम्मू कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी मारे गए हैं, इनके पास से भारी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़ हुई. यहां हुई दो मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकी मारे गए हैं. इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहमा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. लिहाजा सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. लिहाजा सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.



पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि मारे गए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. आईजी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक पाकिस्तानी आतंकवादी और दो स्थानीय आतंकवादी शामिल हैं. हालांकि अभी तलाश जारी है. सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से एक एम4 और दो एके 47 राइफल बरामद की हैं.
आईजी विजय कुमार ने बताया कि एक मुठभेड़ अनंतनाग के दूरू के नौगाम शाहाबाद इलाके में हुई. इसमें गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.
indiafirst.online