
इंडिया फर्स्ट न्यूज़| सागर जिले में खुरई-खिमलासा रोड पर शुक्रवार को एक कार पलट गई।
टायर फटने से खुरई में पलटी कार महिला की मौत, पति और दो बच्चियां घायल, भोपाल से महरौनी जाते समय का हादसा|
खुरई के धांगर गांव के पास कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से कार में बुरे तरीके से फंसे लोगों को निकाला। राज पिता मनोहर लाल सेन अपनी कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 8936 से अपनी पत्नी प्रीति पति राज सेन ( भोपाल में नौकरी करता है।) , हनी पिता राज सेन , कशिश पिता राज सेन सभी निवासी भोपाल जो कार से महरौनी जा रहे थे|
घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस के पायलट सूर्यकांत गौतम, जननी एक्सप्रेस के पायलट राहुल कुमार, डॉ पुरुषोत्तम पाल मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद कार सवार लोग करीब लगभग आधे घंटे तक कार में फंसे रहे। घायलों को खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया गया|जहां जांच में प्रीति सेन को मृत घोषित कर दिया गया। महिला के पति और दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
indiafirst.online