BHOPAL: जुड़वा नवजात के शव आज 5वें दिन हबीबगंज इलाके में ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिले

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

टीटी नगर इलाके से लापता हुए जुड़वा नवजात के शव आज 5वें दिन हबीबगंज इलाके में ज्ञानेश्वर मंदिर के पीछे मिले। कोलार गेस्ट हाउस के पास रहने वाली 27 साल की सपना धाकड़ ने 7 सितंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 23 सितंबर को बच्चे गुम हो गए थे।पुलिस पूछताछ में पता चला था कि 23 सितंबर की तड़के 4.30 बजे सपना दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली थी। महिला ने पुलिस को पहले बताया था कि उसे बैरसिया अपने मायके जाना था। वह माता मंदिर होकर पैदल चलकर रंगमहल चौराहे पहुंची। वहां से उसके बच्चे गायब हो गए। अब उसका कहना है कि पति ने ही बच्चों को मार डाला है। उसके पास बच्चों को पालने के लिए पैसे नहीं थे। हालांकि, पुलिस उसके इस बयान को लेकर जांच करने की बात कह रही है। महिला ने पूछताछ में ये भी बताया है कि वह ही बच्चों को मैदान में फेंककर आई थी।पुलिस का कहना है कि महिला के बयानों की जांच कर रहे हैं। बच्चों को मारा गया या वे भूख से मर गए, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…