जगदलपुर:शहर के परपा स्थित कांजी हाउस के हालात बदतर, मवेशी खुले में रहने को मजबूर ।

इंडिया फर्स्ट। संवाददाता राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर

  • शहर के परपा स्थित कांजी हाउस के हालात बदतर ।
  • चारा पानी तक कि व्यवस्था नहीं ।
  • मवेशी खुले में रहने को मजबूर ।
    मीडिया के खबर बनाने की सूचना पर निगम प्रशासन के कृमि कांजी हाउस पहुंचकर लिया जायजा ।

कांजी हाउस में लगभग 70-80 मवेशियों को किसी प्रकार का कोई सुविधा नहीं दी जा रही है और 40 लाख रुपये से बना शेड भी पूरी तरह टूट चुका है ।ऐसे में जो मवेशी रखे गए हैं वे बीमार हो रहे हैं ।

कुछ की  मौत भी हो चुकी है ।इन सबका अवलोकन कर निगम प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है  । ठेकेदार को नोटिस जारी करने की बात कही है ।


इस संबंध में निगम के राजस्व सभापति ने कहा कि मिडिया से जानकारी मिली कि कांजी हाउस  की व्यवस्था बदहाल है .।.जिस ठेकेदार को टेंडर दिया गया था ..उस ठेकेदार ने कोई व्यवस्था नहीं की थी.. जिसके बाद मौके पर निगम आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि पहुंचे और मवेशियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई  साथ ही मवेशियों का इलाज भी  शुरू कर दिया गया है… इसके अलावा  समय-समय पर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कांजी हाउस ‌ का दौरा करेंगे.. और मौके का  जायजा भी लिया जाएगा ।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…