कार से बैग और लैपटाप चुराने वाला गिरोह फिर सक्रिय

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

अगर आप बाजार में या अन्य ऐसी जगहों पर कार में बैग और लैपटाप छोड़कर दुकान में सामान खरीदने निकल जाते हैं, तो सावधान हो जाएं। शहर में एक बार फिर कार से सामान उड़ाने वाला पुराना गिरोह लौट आया है, जो भीड़ वाले इलाके में सक्रिय रहता है। अगर कार में आप खुद बैठे हों तो कभी नोट गिराकर, गंदगी लगाने या कार से आयल नीचे गिरने का झांसा देकर कार से बाहर बुलाता है और कार के अंदर रखा सामान चोरी कर फरार हो जाता है। इस गिरोह ने पहली घटना टीटीनगर में की थी, उसके बाद दूसरी घटना सोमवार शाम को हनुमानगंज में की। अज्ञात बदमाश एक दवा कारोबारी की कार से बैग लेकर फरार हो गया। उसमें दो लाख रुपये नकद और जरुरी दस्तावेज रखे थे। आरोपित ने पहली बार कार से सामान चुराने के लिए केमिकल वाले धुएं का इस्तेमाल किया। हालांकि पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है। फिलहाल इस मामले में किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक मणिपुरम चार इमली हबीबगंज निवासी 72 वर्षीय रंजीत सिंह बग्गा की हमीदिया रोड पर ऋतंभरा प्लाजा में प्रताप फार्मा के नाम से दवाइयों की दुकान है। सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे रंजीत सिंह अपने बेटे दमनदीप के साथ कार से घर के लिए निकले थे। कार दमनदीप चला रहा था, जबकि रंजीत बाजू की सीट पर बैठे थे। वह नादरा बस स्टैंड से गुजरे, तभी एक व्यक्ति ने इशारा किया कि उनकी कार से आयल गिर रहा है। थोड़ी देर बाद एक और व्यक्ति आया और बोला कि कार धुआं अधिक दे रही है। उनका बेटा कार से बाहर निकलकर देखने लगा, तभी उन्हें कार के अंदर से तेज गंध आइ तो वह भी कार से बाहर आ गए। उनको खांसी भी आने लगी। उसके बाद वह वापस कार में गए तो देखा कि बैग चोरी हो गया था। उसमें दो लाख रुपये और जरुरी कागज रखे थे। बाद में उनकी शिकायत पर हनुमानगंज पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमें आरोपित कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी से मिले हुलिया के आधार पर आरोपितों की तलाश में लगी है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन युवक..

सीसीटीवी कैमरे में दो युवक कैद हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति नजर रखे हुए था। उसका साथी पीछे से आता है। कुछ सेकंड बाद कार का पिछला दरवाजा खोलकर बैग लेकर वापस बस स्टैंड की तरफ जाता है। चौराहे पर उसका साथी मिलता है और तीनों बस स्टैंड की तरफ जाते हुए कैद हुए हैं। हुलिए से आरोपी साउथ इंडियन दिख रहे थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…