लड़की ने लड़के को जड़े एक के बाद एक थप्पड़

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली।

दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की, एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती है. जबकि आसपास बैठे लोग इनका झगड़ा देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का और लड़की के बीच झगड़ा होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो कब बनाया गया और कौन से मेट्रो स्टेशन का है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इसमें एक लड़की लड़के को जोर जोर से थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती है. इसके साथ ही वो लड़के को काफी डांट भी रही है. जबकि लड़का शांत खड़ा दिख रहा है।

 

इस वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सोशल मीडिया यूजर्स लड़की के ऐसा किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर यही चीज लड़का करता, तो लोग बचाव में उतर जाते और लड़की का पक्ष लेते. लेकिन यहां लड़के की बात है इसलिए कोई नहीं बोल रहा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…