GREAT KHALI AT CM HOUSE . सीएम हाउस में खली से खलबली । देखें वीडियो।

खली…ये लफ्ज सुनते ही जहन में आता है एक असीम ताकत से भरे भीमकाय शख्स का चेहरा जिसका नाम ही  सुनते ही अच्छे अच्छे पहलवानों की घिग्गी बंध जाती है…ग्रेट खली दुनिया भर में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद अब जल्द ही भोपाल में अपनी पहलवानी का जलवा दिखाने वाले है…

ग्रेट खली जल्द ही भोपाल में खलबली मचाने वाले है आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने जब वो पहुंचे तो उन्हे देखने वालों का हुजूम लग गया…खली जल्द ही देश और दुनिया में पॉपुलर WWE का एक इवेंट भोपाल में करने का मन बना रहे है और इसी सिलसिले में उन्होने आज CM शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की…खली ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान की खेलों को बढ़ावा देने की कोशिशों को देख ही वो उनसे मुलाकात करने आए और शिवराज ने उन्हे हर संभव मदद मुहैया कराने का वादा किया है…

जाहिर है खली की आमद की भनक पड़ते ही तमाम मीडिया वहां जा धमका और खली के सामने लग सवालों की झड़ी…भविष्य में राजनीति में आने पर पूछ गए सवाल पर खली ने कहा कि मौसम कभी भी बदल सकता है लिहाजा राजनीति में आ भी सकते है और नहीं भी

कुलमिलाकर ग्रेट खली की मानें तो मध्य प्रदेश में स्पोर्स्ट की बेहद संभावनाएं है और सब कुछ ठीक रहा तो भोपाल वासियों को खली जैसे तमाम पहलवानों का जलवा यहां देखने मिलेगा…फिलहाल दीजिए इजाजत ज्यादा जानकारी के लिए लॉग इन करें हमारी ऑफिशियल वेबसाइट इंडिया फर्स्ट डॉट ऑनलाइन पर नमस्कार  

Comments are closed.

Check Also

#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!

     इंडिया फर्स्ट। भोपाल।  बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …