दुबई जा रहा था प्‍लेन, हवा में विमान के शीशे को तोड़ने लगा पाकिस्‍तानी यात्री

इंडिया फर्स्ट। दुबई

पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइंस ने एक यात्री को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है। इस यात्री ने हवा में दुबई जाने के दौरान जमकर बवाला काटा था और प्‍लेन के शीशे को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना के बाद विमान में मौजूद यात्री और चालक दल के सदस्‍य दहशत में आ गए। यह पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइंस का एयरबस 320 विमान था जो पेशावर से संयुक्‍त अरब अमीरात के दुबई शहर के लिए उड़ा था। PK-283 उड़ान में यह यात्री जब पेशावर से सवार हुआ था तब‍ बिल्‍कुल ठीक था लेकिन विमान के उड़ान भरने के बाद उसने अजीब हरकतें शुरू कर दीं। इस अजीबोगरीब हरकत के दौरान उसने आसपास बैठे यात्रियों को भी परेशान करना शुरू कर दिया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

नीदरलैंड के “डी इस्लामीकरण“ की होने वाली है शुरुआत ??

इंडिया फर्स्ट । इंटरनेशनल डेस्क । नीदरलैंड के आम चुनाव पूरे हो चुके हैं। अनुमान है कि यहां…