#PAKISTAN WILL NOT CELEBRATE NEW YEAR । खाने को आटा नही लेकिन डींगो में कोई कमी नही।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क।

पाकिस्तान की केयर टेकर सरकार ने नया साल नही मनाने का ऐलान किया है। इसकी वजह जो बताई है, उसे जानकर आप चौक जायेंगे। जी हां, इसकी वजह बताई है – गाजा पर इजरायली हमले का विरोध ।
वाह पाकिस्तानियों वाह । गधो को बेचते बेचते, तुमने दुनिया को ही गधा मानना क्या शुरु कर दिया है । अरे भई – पिछले चालीस पचास सालों से तो आप नया साल मनाते आ रहे हो, तब भी तो इज़रायल ने गाजा और इस्लामिक मुल्कों को ठोक के रखा था। तब क्यों नही आपने, नया साल मनाना बंद कर दिया। और इतने सालो से पाकिस्तानियों ने कर क्या लिया नया साल मनाकर, जो अब नही मनाकर क्या उखाड़ लेंगे।

दूसरा मज़ाक ये कि, एक जनवरी को मनाये जाने वाला नया साल ना तो इस्लाम की तारीख़ो के हिसाब से नया साल है और ना ही इज़रायल के यहूदियों की धार्मिक किताबों के अनुसार नया साल। फिर पाकिस्तान के इस ऐलान से किसे फर्क पड़ने वाला है।
अरे भई करना ही था तो ये कहते कि पाकिस्तान साल 2024 में पड़ने वाली कोई भी ईद नही मनाएगा। तब तो इसका कोई मतलब हो होता । है हिम्मत मुल्लाओं के मुल्क में ऐसा ऐलान करने की । मतलब बैठे बैठे कुछ काम नही है तो ये जुम्ला ही फेंक दो। जैसे आटे दाल को मोहताज़, पाकिस्तान के नये साल के जश्न नही मनाने से, दुनिया की आर्थिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा जाएगी।

कुछ भी कहो, बड़ा कॉमेडी मुल्क है ये पाकिस्तान। हंसी आती है कि क्यों, आज़ादी के बाद की कांग्रेस सरकारों और अंडरवर्ल्ड के इशारों पर चलने वाले ऊर्दूवुड यानि बॉलिवुड ने इसे एक हव्वे के तौर पर दिखाया गया। अरे इनके यहां के किस्से ही दिखा दिया करते तो कपिल शर्मा का कैरियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाता। अब आप भी इस लतीफे का आनंद लिजिये और ज़ोर से बोलिये – जय हिन्द। जय भारत। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…