#Damoh | तेज रफ़्तार कंटेनर और बस की भीषण भिड़ंत में तीन की मौत

इंडिया फर्स्ट। दमोह।

एमपी के दमोह में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। यहां कंटेनर और बस की टक्कर से कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड होने के कारण ये हादसा हुआ।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए- पुलिस ने बताया कि दमोह में बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। दोनों वाहन आमने सामने से टकरा गए। दो तेज रफ़्तार वाहनों की भीषण टक्कर के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बस में कई यात्री फंस गए। इधर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए।

www.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…