राजस्थान में 70KM की स्पीड से चली आंधी: बारिश होने की भी संभावना

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण राजस्थान में मौसम फिर बदल गया है। रविवार देर रात तक राज्य के कई शहरों में 30 से लेकर 70KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। इससे कई जगह पेड़-पौधे और कच्चे स्ट्रक्चर गिर गए। बिजली गिरने और आंधी के बीच जयपुर, जोधपुर, चूरू, अलवर, टोंक समेत कई शहरों में बारिश भी हुई, जबकि कुछ जगह ओले भी गिरे। सोमवार सुबह हल्के बादल छाए रहे, इसके बाद राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप खिली।

मौसम के इस बदलाव से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम का असर अभी दो दिन और ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर से शुरू हुई आंधी-बारिश धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान तक आ गई। सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनूं, टोंक जिलों में देर शाम तेज आंधी चलने के बाद कई जगह बारिश हुई।

जयपुर में दीवार गिरी, आठ साल की बच्ची की मौत]
जयपुर के दूदू में तेज हवा से एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। तेज आंधी के कारण जयपुर शहर में कई जगह पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया, वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे पहले शाम को शहर के आसमान पर धूल का गुबार छा गया था।

जोधपुर दिन में भट्टी की तरह तपा, रात में ओले गिरे
जोधपुर रविवार का पूरा दिन भट्टी की तरह तपा। चिलचिलाती धूप के बीच अधिकतम पारा 41.8 डिग्री तक पहुंच गया। अधिकतम पारा भी 5 डिग्री बढ़कर 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। भीषण गर्मी का यह मौसम शाम होते-हाेते अचानक बदल गया। बादल छाने से धूप समय से पहले चली गई। फिर रात 8 बजे तेज वेग से हवाएं चलने लगी। हवाओं की गति देखते-देखते 70 किमी प्रतिघंटा हो गई। बारिश के साथ ओले गिरने लगे। आधे घंटे चले इस तूफान में कई जगह पेड़, बिजली के पोल व तार गिर गए।

सीकर में 18 मई तक आंधी का अलर्ट
सीकर में 18 मई तक आंधी चलने की संभावना है। हालांकि आज सुबह जिले भर में मौसम साफ है। इससे पहले रविवार को जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही बारिश भी हुई थी।

अजमेर में घर पर गिरी बिजली, सामान हुए खराब
अजमेर में धूलभरी आंधी के बाद हल्की बूंदाबांदी से रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। भोपो का बाड़ा स्थित पवनसुत कॉलोनी के पास भैरव विहार में मकान पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली के बोर्ड, कूलर, टीवी, फ्रिज, वायरिंग सब खराब हो गए। मकान में कई जगह दरार आ गई। पुष्कर में भी देर रात तक बारिश, आंधी का दौर चला। सोमवार को भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है।

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…