130 फीट गहरे कुएं में गिरा ट्रैक्टर

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। नीमच। नीमच जिले में पानी का टैंकर ले जा रहा ट्रैक्टर 130 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। डूबने से ड्राइवर की मौत हो गई। घटना गुरुवार को ग्राम ढोलपुरा में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर बैलेंस बिगड़ने से टैंकर सहित करीब 30 फीट चौड़े कुएं में जा गिरा।

कुएं में करीब 25 फीट पानी था। घटना की सूचना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। यहां 3 पानी की मोटरों से कुएं को खाली कराया।नीमच से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव ढोलपुरा में पानी के टैंकर सहित एक ट्रैक्टर कुंए में गिरने की घटना हुई है। मोटर पंप की मदद से कुएं को खाली किया गया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…