सूरत में दर्दनाक हादसा

इंडिया फर्स्ट। सूरत। गुजरात के सूरत शहर में शुक्रवार की शाम गौरवपथ रोड पर सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। बच्चा मां का हाथ पकड़कर सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान स्पीड में आ रही स्कूल बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट आने के कारण घायल बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।

गौरवपथ रोड ड्रीम फेस्टिव की निर्माणाधीन बिल्डिंग में रजिया बेगम शमशाद आलम इसराइल खान अपने बच्चों के साथ रहता है। ड्रीम फेस्टिव के सामने मां रजिया बेगम बेटा अब्दुल रजाक (7 वर्ष) जैसे ही रोड क्रॉस कर रहे थे। सामने से आ रही कंट्रीसाइड इंटरनेशनल स्कूल की बस ने अब्दुल को अपनी चपेट में ले लिया। मां के सामने ही लहूलुहान बच्चा जमीन पर तड़पने लगा। बच्चे को तुरंत 108 एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में उसने दम तोड़ दिया।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…