उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, 15 की मौत

इंडिया फर्स्ट। चमोली।

उत्तराखंड में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। ब्लास्ट अलकनंदा नदी के पास हुआ। इसके बाद वहां करंट उतर आया। कई लोग इसकी चपेट में आ गए।

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है। मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल है।नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा था। यहां कई मजदूर भी करंट लगने से घायल हो गए। बचाव और राहत काम शुरू कर दिया गया है। चमोली पुलिस ने बताया कि नदी के किनारे एक डेडबॉडी पड़ी थी। उसे देखने के लिए कई लोग गए थे, वो भी करंट की चपेट में आ गए।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…