Trenching Ground Of Dewas | देवास में कचरा कर रहा है कमाल

ये है मध्य प्रदेश का खूबसूरत शहर देवास…वैसे तो ये शहर कई खूबियों से भरा हुआ है लेकिन इसे खूबसूरत और व्यवस्थित बनाने का काम किया है नगर निगम देवास ने जिसके प्रयासों से ये शहर स्मार्ट हो चला है…और हो भी क्यों नहीं क्योंकि नगर निगम का पूरा अमला जो स्मार्ट है…आइए आपको दिखाते है कि नगर निगम देवास के महापौर और कमिश्नर ने मिलकर किस तरह इस नगर को संवारने का काम किया है…यूं तो यहां हुए विकास कार्यों का जितना बखान किया जाए कम है लेकिन खासतौर से कचरे के पहाड़ को शाहकार में बदलने का जो काम यहां किया गया है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है…जी हां हम जिक्र कर रहे है यहां की खंती का जहां पूरे शहर का कचरा डंप किया जाता है…ये नजारा फकत एक महीने पहले का है जब इसस कचरे के विशाल ढेर को देख कोई सोच भी नहीं सकता था कि इसका क्या होगा….लेकिन नगर निगम कमिश्नर विशाल सिंह चौहान जानते थे कि करना क्या है तो उन्होने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया और देखिए कि आज ये पूरा कचरा साफ होकर उर्वरक खाद में तब्दील हो चुका है…हम आपको बता दे कि यहां रोजाना करीब 117 टन कचरा डंप किया जाता है जिसमें से 40 टन गीला कचरा यहां आता है….सूखे कचरे से अब यहां खाद बनाई जा रही है और गीला कचरा रिसाइकिल किया जाता है जिसके लिए एक NGO भी मुस्तैदी से काम कर रहा है इतना ही नहीं मेडिकल वेस्ट को भी नष्ट करने के लिए यहां एक प्लांट स्थापित किया गया है…और अब ये कचरा भी कमाल कर रहा है…शहर को स्वच्छ बनाने की महापौर की मंशा और कमिश्नर विशाल सिंह चौहान की सूझबूझ का ही ये करिश्मा है.. कहना गलत नहीं होगा कि देवास आज एक ऐसा प्रदूषण मुक्त शहर है जो स्वच्छता के मामले में पूरे देश के लिए नजीर बन गया है…

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…