दिसंबर में गर्मी, ठंड और बारिश का ट्रेंड

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |

भोपाल में 10 साल में दो बार तापमान 5 डिग्री के नीचे; इस बार ऐसा ही मौसम

भोपाल में लगातार चौथे दिन हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी में दिसंबर महीने में गर्मी, ठंड और बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक भोपाल में मौसम बदला रहेगा। हल्की बारिश के साथ बादल रहेंगे। इससे दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री के आसपास ही रहेगा, जबकि रात का टेम्प्रेचर सामान्य से दो-तीन डिग्री बढ़ा हुआ रह सकता है।

पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 6 साल बारिश हुई है। सबसे ज्यादा वर्ष 2014 और 2019 में पौन इंच बारिश हुई थी। पिछले चार साल से लगातार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 26 नवंबर से ही भोपाल में मौसम बदला हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवात और ट्रफ लाइन की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा। इससे बारिश का आंकड़ा भी बढ़ गया। यह सिस्टम दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी एक्टिव रहेगा। वहीं, एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे 7-8 दिसंबर तक मौसम बदला हुआ रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि पिछले कुछ साल से दिसंबर की शुरुआत से ही बारिश हो रही है। इस बार भी मिजाज ऐसा ही है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…