भोपाल में भदभदा चौराहे पर CNG सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल के भदभदा चौराहे के पास शुक्रवार रात CNG गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके बाद सिलेंडर्स में से गैस लीक होने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जिस जगह हादसा हुआ वहां से आवाजाही बंद करा दी। 6 सिलेंडर्स में से गैस का रिसाव हो रहा था, जिस पर मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने काबू पा लिया।

कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि ट्रक का चालक भी घटनास्थल पर मौजूद है। कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। आशंका है कि ट्रक चालक शराब पीकर ड्राइव कर रहा था। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण कराएगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…