MP के दतिया में 5 लोगों की मौत शादी समारोह में जा रहा ट्रक पुल से नदी में गिरा ट्रक

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां आयशर वाहन पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों से चर्चा की। नरोत्तम मिश्रा ने बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि ये सभी ग्वालियर जिले के रहने वाले खटीक समाज के लोग थे। लड़की वाले आयशर ट्रक में सवार होकर शादी समारोह में टीकमगढ़ के जतारा जा रहा है। इस दौरान रास्ते में बुहारा गांव के पास नदी के रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। रात में ही प्रशासन की टीम पहुंच चुकी थी। अभी भी एसपी मौके पर मौजूद है।

 

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। जिनमें तीन बच्चे, एक 65 साल की महिला और एक 18 साल का युवक शामिल है। अधिकारियों को बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल हमारी प्राथमिकता घायलों के इलाज की है। सभी घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है। एक दो लोग गंभीर है। सभी के इलाज की चिंता की जा रही है।

indiafirst.online

 

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…