
इंडिया फर्स्ट। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है. टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया की टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. टीएस सिंहदेव कांग्रेस के वफादार नेता और कुशल प्रशासक हैं.
टीएस सिंहदेव को डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाकर कांग्रेस ने चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में चले आ रहे , बड़े सियासी गतिरोध को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठा दिया है। बीजेपी लगातार कांग्रेस के इस दिग्गज नेता पर नज़र बनाए हुए थी। चुनाव के दौरान टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच अनबन को बीजेपी एक बड़ा मुद्दा बना सकती थी। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने समय रहते ही इस बड़े गतिरोध पर विराम लगाने की कोशिश की है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि, टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने से उनके समर्थक कितने संतुष्ट होते है। फिलहाल इतना तो साफ है कि , बीजेपी के लिये अब छत्तीसगढ़ में, मप्र का ज्योतिरादित्य सिंधिया वाले दांव की उम्मीद कम ही रह गई है। indiafirst.online