Turkey : केला खाकर चिढ़ाने पर निष्कासित

 इंडिया फ़र्स्ट । 

तुर्की ने 7 सीरियाई शरणार्थियों को निष्कासित कर दिया। कारण सिर्फ इतना था कि ये सभी शरणार्थी बड़े आराम से चिढ़ाने वाले अंदाज के साथ केला खा रहे थे और स्थानीय लोगों के साथ बेअदबी के साथ पेश आ रहे थे। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में जारी हुआ था। वीडियो में शरणार्थी जब केला खा रहे थे, तब एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायती लहजे में कहा- ‘आज के हालात में हमारी भी केला खाने तक की हैसियत नहीं है और तुम बड़े मजे से केला खा रहे हो।

वह भी एक-दो नहीं, बल्कि पूरे किलोभर खरीदकर। एक तुर्की महिला ने कहा- ‘तुम सीरियाई लोग लड़ने के लिए अपने घर वापस क्यों नहीं चले जाते। यहां रहकर ऐशोआराम कर रहे हो।’ तब शरणार्थियों ने कहा कि उनके पास जाने तक के पैसे नहीं हैं। तुर्की में अभी 40 लाख सीरियाई शरणार्थी रह रहे हैं और महामारी के बाद यहां के आर्थिक हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं।

बेरोजगारी दर बढ़ रही है और लोगों की नौकरियां जा रही हैं। यहां लोग राष्ट्रपति तैयब एर्दोगन की शरणार्थियों के लिए बनाई गई नीतियों से खफा हैं। दरअसल, ये सीरियाई शरणार्थी वहां के लोगों के खाने-पीने के अंदाज की नकल कर रहे थे। ये शरणार्थी पढ़ाई भी कर रहे थे। हाल के दिनों में यहां से काफी लोगों को निष्कासित किया गया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Как зарабатывают на твиче: инструкция для начинающих1

Share on: WhatsApp …