टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बनीं बिलासपुर की बहू..

इंडिया फ़र्स्ट । 

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बीते मंगलवार को विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। विक्की जैन बिलासपुर के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ है।

विक्की और अंकिता की शादी में बिलासपुर के कई दिग्गज और कांग्रेसी नेता बाराती बनकर शामिल हुए। मुंबई में आयोजित हुए इस वैवाहिक समारोह में शहर के विधायक शैलेश पांडे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के साथ ही कई कारोबारी भी शामिल हुए। बता दें कि विक्की जैन शहर के सबसे बड़े कारोबारी हैं।

विक्की के पिता विनोद जैन बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान त्रिवेणी डेंटल कॉलेज के संचालक हैं। विक्की अब मुंबई में भी कारोबार कर रहे हैं।

मुंबई में विक्की की पहचान अभिनेत्री अंकिता लोखंडे से हुई और उनकी मुलाकात दोस्ती के बाद प्यार में बदल गई। दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और लोग बेसब्री से इस परिणय बेला का इंतजार कर रहे थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…