
इंडिया फर्स्ट। मुरैना।
अंबाह थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ईट के भट्टे पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भर गया था। 4 से 5 बच्चे उसके पास रविवार सुबह 9:45 बजे खेल रहे थे। तभी दो बच्चे गहरे पानी में गिर गए।
आगरा के नगला गांव से 30 से 40 लोग अंबाह के भरतपुरा गांव में ईट भट्टे पर मजदूरी करने आए हैं। यह मजदूर परिवार के साथ ईट भट्टे पर ही रहते हैं। 4 से 5 बच्चे रविवार सुबह वहां पर खेलने लगे। ईट भट्टे पर 6 फुट गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरा जाता है। निशांत(9) पिता केदार सिंह, सदर थाना पदमा नगरा आगरा, परी (9) पिता रवी कुमार जाटव, सदर थाना पदमा नगरा आगरा इन गड्ढों में खेलते हुए गिर गए।
www.indiafirst.online