जंग के बीच रक्षा मंत्री को बर्खास्त करेगा यूक्रेन

इंडिया फर्स्ट। यूक्रेन। जंग के बीच भ्रष्टाचार से जूझ रहे यूक्रेन ने अब अपने रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव को पद से हटाने का फैसला किया है। इनकी जगह अब यूक्रेन के मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ किर्लो बुदानोव लेंगे। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पार्टी ने रविवार को इसकी घोषणा की।

This photo taken on September 22, 2022, shows head of Ukraine’s military intelligence Kyrylo Budanov attending a press conference in Kyiv on September 22, 2022. Ukraine’s defence minister will be preplaced by the chief of the military intelligence ahead of an expected Russian offensive and following corruption scandals, a senior lawmaker said on February 5, 2023.”Kyrylo Budanov will head the defence ministry, which is absolutely logical in wartime,” said senior lawmaker David Arakhamia, referring to the 37-year-old chief of the military intelligence.
(Photo by Sergei SUPINSKY / AFP)

जंग के दौरान यूक्रेन का रक्षा मंत्रालय किसी नेता की बजाए किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ होना चाहिए जिसके पास फौज का अनुभव हो।ओलेक्सी रेजनिकोव जंग शुरु होने के 3 महीने पहले नवंबर 2021 में ही यूक्रेन के रक्षा मंत्री बने थे। ओलेक्सी रेजनिकोव को अब कोई दूसरा मंत्रालय सौंपा जाएगा। हालांकि जब रेजनिकोव से इसके बारे में पूछा गया तो उन्हें साफ कह दिया कि वो किसी भी दूसरे मंत्रालय को स्वीकार नहीं करेंगे। रक्षा मंत्रालय से हटाए जाने की घोषणा होने से पहले उन्होंने कहा था कि कोई भी हो हमेशा पद पर नहीं रहता है। मैं वहीं करूंगा जो जेलेंस्की मुझे कहेंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…