आज इंदौर आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

इंडिया फर्स्ट। इंदौर।

मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज इंदौर आएंगे। उनके दोपहर 2 बजे के बाद इंदौर पहुंचने की संभावना है। वे एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा नंबर दो स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान पहुंचेंगे और विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें इंदौर संभाग के बूथ लेवल कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया है।

शाह देर शाम होटल मैरियट में संभागीय कोर कमेटी की बैठक लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि शाह की सभा की तैयारी पूरी हो गई है। इस सभा के बाद ऐसा मैसेज जाने वाला है कि सबको समझ आ जाएगा कि जो सर्वे चलाए जा रहे थे, वो सब बोगस थे।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…