विश्ववविद्यालय प्रतिनिधि जनजातीय समुदाय से शिक्षा- स्वास्थ पर करें चर्चा – एमपी राज्यपाल

इंडिया फर्स्‍ट ब्‍यूरों। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रतिनिधि समुदाय के बीच जाकर शिक्षा-स्वास्थ्य पर चर्चा करें। समाज में सिकल सेल रोग (ड्रीपेनोसाइटोसिस यानि आनुवांशिक रक्त विकार) के उन्मूलन के प्रयासों में मदद करें। इस रोग के चिकित्सकों की जानकारी इकठ्ठी कर उपलब्ध कराएं। यह बात राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कही। वे गुरुवार को राजभवन में विश्वविद्यालय की बैठक में शामिल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विवि जनजातीय विकास कार्यों और चुनौतियों पर शोध कराएं और इनके प्रति जनजागरण के लिए काम करें।

राज्यपाल ने कहा कि जनजातीय समाज में सिकल सेल रोग की रोकथाम के सशक्त प्रयास होने चाहिए। इसलिए रोग से बचाव और उपचार के प्रयासों की जानकारी समुदाय प्रसारित में करने के लिए काम करें। विवि के प्रतिनिध गांवों में जाएं, ग्रामीणों से विकास और अधिकार की बात करें और उनसे जानकारी लेकर सुविधाएं देने की व्यवस्था करें।

पटेल ने कहा कि समुदाय में उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को प्रेरित करें। भू-अधिकार प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकों को भी शामिल होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत किए जा रहे कामों का अध्ययन कराने की पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार व्यवस्थाओं में सुधार प्रगति का प्रतीक होता है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इस दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए। बैठक में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाशमणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…