यूपी के कारोबारी को खदान में मिला 8.01 कैरेट का हीरा

इंडिया फर्स्ट । यूपी।

यूपी के कारोबारी राणा प्रताप सिंह ने पत्रा के युवक की सलाह पर नोएडा से यहां आकर हीरा खदान लगाई और उनकी किस्मत चमक गई। 3 साल में उन्हें जैम क्वालिटी के छोटे-बड़े 11 हीरे मिल चुके हैं। सोमवार को राणा की जरु आपुर की उधली खदान में 8.01 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला जिसे तुआदार ने हीरा कार्यालय मैं जमा करा दिया है।

इसकी अनुमति कीमत 40 से 50 लाख रुपए है। कारोबारी ने जरूआपुर के किसान विमल सरकार के खेत में खदान लगाई है। खदान में विमल 20 % और संजय अधिकारी पांच प्रतिशत के पार्टनर हैं।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…