उत्तर प्रदेश में प्रभावी नियंत्रण में कोरोना वायरस संक्रमण, 55 प्रतिशत को कोविड वैक्सीन की पहली डोज

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन मोड में मैदान में उतरने से कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हो गया है। बीते 24 घंटे में एक लाख 69,550 सैंपल की टेस्टिंग में सिर्फ सात नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सरकार का फोकस वैक्सीनेशन पर है। प्रदेश के दस करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। इनमें 55 प्रतिशत लोग पहली डोज ले चुके हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के फार्मूला एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। लगातार कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। 24 घंटे में हुई एक लाख 69,500 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। सात नए संक्रमित चार जिलों में मिले हैं। इसी अवधि में छह लोग इसके संक्रमण से उबरे हैं।

टीकाकरण ने हर जिले में पकड़ी गति

कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। 55 फीसदी से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि दूसरी डोज लगाने के लिए विशेष अभियान की जरूरत है। इस दिशा में नियोजित कार्यवाही की जाए।

 

Read More :भोपाल : सरस्वती शिशु मंदिर पर टिप्पणी करने पर बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ DGP को कार्यवाही करने के लिए लिखा पत्र।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…